
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : स्थानीय सिविल अस्पताल से आज नवजन्मा बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। सिविल अस्पताल जालंधर के जच्चा-बच्चा वार्ड से वीरवार दोपहर 2 बजे बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया है। अधिक जानकारी देते हुए बच्चे की माँ खुशबू देवी व पिता दीपक कुमार ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे उन्हें बच्चा पैदा हुआ था जो उन्हें अब मिल नहीं रहा है। यह अभी जांच का विषय है कि इसके पीछे अस्पताल स्टाफ का हाथ है या फिर बच्चे की किडनेपिंग हुई है , पुष्टि नहीं हुई पर बच्चा गायब है । घटना के बाद मौके पर उच्च अधिकारी व पुलिस जांच में जुट गए है। इस मामले का सम्बन्ध बच्चों की तस्करी से भी हो सकता है।