BREAKINGINTERNATIONALNATIONAL

सितारों में जा बसा एक सितारा
अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री डूबी गम में
आज शाम पांच बजे होंगे सुपुर्द-ए-खाक

मुंबई/जालंधर (हितेश सूरी) : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया है। जिससे देशभर में शोक की लहर है। बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेता सभी लगातार अपना दुख प्रकट कर रहे है। बता दे कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के सदस्यों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती थे। बता दे कि दिलीप साहब को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया । दिलीप कुमार का इलाज करने वाले डा. जलील पारकर ने मीडिया से बातचीत दौरान बताया , ”हमने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। हम चाहते थे कि वो 100 साल पूरे करे। सायरा बानो भी सुबह अस्पताल में थीं। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनके जैसा शख्स शायद ही कभी बॉलीवुड में पैदा होगा। उन्होंने देश का नाम दुनिया में रौशन किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।” हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था।

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है, कई दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके मौत की खबर से जहां सिनेमा की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है, वहीं अमिताभ बच्‍चन दिलीप साहब के इस तरह चले जाने से गम में डूब गए हैं। उन्‍होंने कहा है कि यह एक ऐक्‍टर नहीं, बल्‍क‍ि एक संस्‍थान का अंत है। अमिताभ कहते हैं कि हिंदी सिनेमा का यदि इतिहास लिखा गया तो इसे ‘दिलीप कुमार से पहले…’ और ‘दिलीप कुमार के बाद…’ ही लिखा जाएगा। उन्होंने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर अस्पताल से घर लाया जा चुका है। जहां सितारें अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से फैंस को बताया गया है कि आज शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक होंगे। बता दे कि इसी कब्रिस्तान में मोहम्मद रफी, मधुबाला, मजरूह सुल्तानपुरी सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज को सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!