जालंधर (हितेश सूरी) : चलिए आज आपका परिचय करवाते है जालंधर के आम आदमी पार्टी के जालंधर सैन्ट्रल से हारे हुए उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा से l आजकल यह महोदय अपना शानदार क्लीनिक छोड़ कर सड़को पर भाग-दौड़ कर रहे है l चुनाव आए तो इन्हे बिजली के बिल भी ज्यादा लग रहे है और ढेर सारी शिकायतो का पुलंदा है इनके पास l खैर इनसे आज का विषय यही है कि पंजाब की जनता ने तो पार्षद भी वही पार्षद हाउस तक पहुंचाए है जो लोगो की मदद के लिए सदैव दिन-रात उपलब्ध हो l और आप तो जालंधर सैन्ट्रल से चुनाव हारने के बाद कभी सड़क पर भी नज़र नहीं आए l आपको बता दे कि पंजाब में बिजली मुद्दे को लेकर जो अभियान आपने चुनावो के निकटवर्ती महीने में शुरु किया है , उस मसले से लोग सालो से त्रस्त है। बता दे कि ‘आप’ द्वारा लगाए जा रहे सेंट्रल हल्के में लगाए जा रहे पोस्टरों में कही भी किसी प्रिन्टर का नाम तक पब्लिश नहीं है। जबकि कोई भी राजनितिक पार्टी किसी भी प्रिन्टर (प्रिंटिंग प्रैस) के बिना पोस्टर पब्लिश करके सार्वजनिक रूप में जनतक रूप में दीवारों पर नहीं चेप सकती। इस सम्बन्ध में जब न्यूज़ लिंकर्स द्वारा डा. संजीव शर्मा से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह हाईवे पर गाड़ी चला रहे है , कही भी रुकने के बाद आप फ़ोन कर लेना। (क्रमश)