BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJAB
सरकारी वैक्सीन पर VIP कल्चर भारी
सरकारी वैक्सीन पर VIP कल्चर भारी
श्री पार्वती जैन स्कूल के बाहर लोगो की लम्बी कतारेें , कोविड नियमों की उडी सरेआम धज्जियाँ
आम जानता का कैंप आयोजकों के प्रति रोष
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर के श्री पार्वती जैन स्कूल में आज वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया , जिसमे आज आयोजको के कुप्रबंधन के चलते लोगो ने जमकर प्रशासन के कोविड दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गयी । कैंप पर वैक्सीन लगाने हेतु लम्बी-लम्बी कतारें तो लग रही है। लेकिन सामाजिक दूरी की पालना न तो कैंप आयोजकों और ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है।
इस दौरान वहां पर उपस्थित लोगो ने कैंप आयोजकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह यहाँ सुबह वैक्सीन लगाने आये और लम्बी कतारों में इंतज़ार कर रहे है , लेकिन आयोजकों द्वारा अपने रिश्तेदारों व अपने खास सम्बन्धियों को अंदरूनी गेटों से अंदर लाकर वैक्सीन लगवाई जा रही है। इस तरह उन्हें परेशानी हो रही है। इस तरह सरकारी वैक्सीन पर भी अब VIP कल्चर का काला साया पड़ चुका है।