
जालंधर (मुकुल घई) : समाजसेवी संस्था कालिया फाउंडेशन की तरफ से आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को सम्मानित किया गया। बता दे कि कालिया फाउंडेशन की ओर से पिछले कई महीनों से मास्क सैनिटाइजर राशन वितरण वैक्सीनेशन के कैंप लगाए गए। जिसमें जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया और शहर के विभिन्न इलाकों में वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए गए। बता दे कि कालिया फाउंडेशन स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय लवल कालिया की याद में चलाया जा रहा है। कालिया फाउंडेशन का एक ही उद्देश्य है जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना है। इस मौके पर कालिया फाउंडेशन की फाउंडर मोनिका कालिया ने बताया कि जरूरतमंद की सहायता करना ईश्वर की पूजा के बराबर है , भूखे को अन्न और प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है , इसी उक्ति पर चलते हुए कालिया फाउंडेशन के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार के समाजिक धार्मिक और लोगों की सहायता करने के कार्य जारी रहेंगे। कालिया फाउंडेशन की तरफ से डीसी जालंधर घनश्याम थोरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए सुमन कालिया , प्रशांत कालिया , राकेश महाजन , मुकुल व अन्य गणमान्यों ने उनका धन्यवाद किया।