जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : कल किसान आंदोलन में किसानो के पक्ष में खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह जी (सिंगरा वाले) की आत्महत्या का मामला संदिग्ध होता जा रहा है l बाबा जी की एक अनुयायी व गुरुद्वारा नानकसर सिंगरा स्थित डिस्पैंसरी में काम कर चुकी एक महिला अमरजीत कौर का कहना है की बाबा जी जैसा संत महापुरुष व्यक्तित्व खुद को गोली मारने जैसा कायराना काम नहीं कर सकते l महिला अमरजीत कौर ने कहा की यदि बाबा जी को कुछ ऐसा करना होता तो वो कुर्बानी देते न की आत्महत्या करते l महिला अनुयायी ने कहा की बाबा जी कभी अपने पास हथियार नहीं रखते थे व उन्हें कभी अकेले नहीं छोड़ा जाता था उनके साथ हमेशा उनके विहंगम (अनुयायी) रहते थे lमहिला ने आरोप लगाया की यह किसान आंदोलन की आड़ में एक साजिश के तहत बाबा जी की हत्या का मामला है l महिला अनुयायी के अनुसार बाबा जी जब कभी गुरुद्वारा स्थित डिस्पैंसरी में आते थे तो अपने हाथ से वहां रखी एक कापी में गुरबाणी की चंद पंक्तिया अपने अनुयायियों के लिए लिख कर जाते थे और यह काफी डिस्पेंसरी के प्रमुख सेवादार भाई परमजीत सिंह के पास सुरक्षित हैl इस लिए बरामद हस्त लिखित नोट की राइटिंग उस कापी से मिलाई जा सकती है l महिला अनुयायी का आरोप है की मौके पर बरामद सुसाइड नोट में हस्त लिखित बाबा जी का नहीं है, और न ही नोट के नीचे बाबा जी के कहीं हस्ताक्षर है l उन्होंने मामले की गहराई से जांच करवाए जाने की मांग करते हुए कहा है की बाबा जी का मौके पर अकेले पिस्टल लेकर जाना सम्भव नहीं है l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025