जालंधर (हितेश सूरी) : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता संजय सहगल के पिता श्री रमेश चंद्र सहगल के अकस्माक निधन से सारा महानगर स्तब्ध हो गया है। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव के मालिक श्री रमेश चंद्र सहगल के अकस्माक निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर की विभिन्न धार्मिक , सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुड़े लोग उनके निवास स्थान पर पहुँच रहे है । स्व. रमेश चंद्र सहगल का अंतिम सस्कार आज शाम 4:30 बजे हरनामदासपुरा शमशानघाट में होगा। नगर के धार्मिक, समाजिक, राजनितिक, व व्यापारिक जगत से श्री रमेश चंद्र सहगल को श्रद्धा पुष्प अर्पित किये जा रहे है व सहगल परिवार के प्रति गहन शोक प्रकट किया जा रहा है। न्यूज़ लिंकर्स के सम्पादक योगेश सूरी श्री रमेश चंद्र सहगल के निधन पर परिवार से गहन संवेदना प्रकट की है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024