
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री शिव मंदिर जैमल नगर में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य मे रामायण जी के पाठ का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। मंदिर के संचालक पं संदीप शर्मा ने बताया कि रामायण जी का पाठ निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य मे रखा गया है जो कि लगातार सात दिन चलेगा। इस अवसर पर श्री गीता जयन्ती महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने श्री राम चरित मानस के शुभारंभ के अवसर पर मंदिर संचालन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति की रक्षा करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है क्योकि यह संस्कृति ही है जो एक मनुष्य को दूसरे मनुष्य से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि संस्कृति की रक्षा से मानवीय मूल्यों की रक्षा होती है। इसलिए ऐसे धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रमोद मलहोत्रा , समाज सेवक सुमित कालिया , हरीश शर्मा, तरलोचन नाथ, हरबस वर्मा, प्रियाषु , कृष मीनाक्षी , राधा, कृष्णा, अनिता व अन्य उपस्थित रहे।