BREAKINGDOABAPUNJAB

श्री राधा गोपाल मंदिर , जय शंकर मंदिर , शिव शरण मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों ने महाशिवरात्रि महोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया

जालंधर (मुकुल घई) : शिवरात्रि के महापर्व पर सारा जालंधर शहर शिव नाम के रंग में रंगा दिखाई दिया। इसी तरह विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना अभिषेक सारा दिन व रात्रि जारी रहे।स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा संकीर्तन भी किये गए। इसी तरह श्री राधा गोपाल मंदिर , पंजपीर में शिव विवाह व शिव कथा हुई। इस दौरान मुख्य रूप से थाना नंबर 3 के SHO मुकेश कुमार शामिल हुए।इसी तरह श्री सीता राम मंदिर , जय शंकर मंदिर , श्री राम मंदिर , मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित शिव शरण मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में भोले बाबा का गुणगान किया गया। कई स्थानों पर लंगर भी लगाए जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!