
जालंधर/शाहकोट/बठिंडा (ब्यूरों) : अगर आप भी शराब पीने के शौकीन है तो आप सावधान हो जाए क्योकि ज़िलों में पिछले 6 महीने से ड्रग की ओवरडोज और कैमिकलयुक्त शराब की वजह से कई लोग अपनी जान गवा चुके है। बताया जा रहा है कि शाहकोट क्षेत्र में जहां हर प्रकार का नशा सरेआम मिल जाता है, वही गरीब लोग रसायन युक्त शराब पीकर मौत को गले लगा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शाहकोट में पिछले 6 महीने से ड्रग की ओवरडोज और कैमिकलयुक्त शराब की वजह से कई लोग अपनी जान गवा चुके है। सूत्रों का कहना है कि अगर अवैध शराब या नशीले पदार्थों की ओवरडोज से अचानक किसी की मौत हो जाती है तो पुलिस उसका पोस्टमॉर्टम करना उचित नहीं समझती और बिना पोस्टमॉर्टम के ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है अर्थात मौत का कारण भी मृत व्यक्ति के साथ ही दफ़न हो जाता है। गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के होने के बावजूद भी नशें का काला कारोबार पहले की जारी है और इलाके में हर प्रकार का नशा सरेआम मिल रहा है। ऐसा ही कुछ अज्ञात मामला बठिंडा से सामने आया है। राज्य में नशा बेचने वालों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे अब सरेआम “चिट्ट इधर मिलता है” कि साइन बोर्ड लगा रहा है। उक्त मामला बठिंडा का बताया जा रहा है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस बोर्ड को लेकर गांव भाई बखतौर के एक नौजवान द्वारा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।