
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र आज जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक वीडियो सन्देश के माध्यम से शहरवासियों को कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बिना बजह घर से बाहर निकल कर इधर -उधर घूम कर स्वास्थ्य संभाल कामगारों और फ्रंटलाईन योद्धाओं की मेहनत को बर्बाद न किया जाये। श्री भुल्लर ने कहा कि यह अदृश्य दुश्मन के ख़िलाफ़ लड़ाई है, जो कि पिछले साल की अपेक्षा अब बहुत भयानक और घातक साबित हो रही है। उन्होनें कहा कि हम सबको अपने घरों में सुरक्षित रह कर इस लड़ाई में योगदान देना चाहिए। उन्होनें कहा कि बिना बजह सामाजिक सभा करना स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर बोझ डालता है, जो कि पहले ही दबाव नीचे है। श्री भुल्लर ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि कुछ लोग अभी भी कोविड -19 वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे, जिससे कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है। श्री भुल्लर ने आगे कहा कि पाबंदियां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई हैं, लोगों को जब तक ज़रूरी न हो अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।