जालंधर (हितेश सूरी) : श्री देवी तालाब मन्दिर के निकट स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर के अनन्य भक्त व हनुमान जी के परमभक्त बाबा रघुनाथ दास के पंचतत्व में विलीन होने के बाद से मन्दिर में पिछले लगभग 3-4 वर्षों से मंगलवार 2 घंटे भजन – कीर्तन करने वाले बाला जी के भक्तो व संत समाज के वैष्णव विरक्त मंडल के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा l अफसोसनाक तथ्य यह है कि हंगामा करने वाले लोग यहां भगवान को दो नामों में बांटने की जुगति जुटा रहे है, प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर में बाबा जी की अस्वस्थ्यता के चलते रुके पड़े सफाई सम्बंधी कार्यो में आज भी ना केवल बाधा डाली गई बल्कि संत समाज को धक्के तक मार कर उन्हे गाड़ी में बिठा कर वापिस लौटने को मज़बूर तक किया गयाl प्रसिद्ध श्री देवी तालाब मन्दिर की शान रुस्तमें हिन्द स्व श्री बलकार पहलवान के सुपुत्र सेवादार सुशील भट्टी व संत 1008 स्वामी केशव नाथ को कब्जाधारक कहके सम्बोधित किया गया l खैर न्यूज़ लिंकर्स पहले दिन से सम्भावनाओ को देखते हुए इस मामले से जुड़ा था व श्री हनुमान जी के मन्दिर का भव्य निर्माण होने तक जुड़ा रहेगा l देखते रहे न्यूज़ लिंकर्स l यह भी बता दे कि टांडा रोड के कुछ व्यापारियों के कच्चे चिट्ठे भी खुलने की सम्भावनाएं पैदा हो गई है , जो किसी न किसी रुप में बाबा को भ्रमित कर उनसे जनता का चढ़ाया चढ़ावा ठगते रहे है l खैर यह भी बता दे कि हंगामा करियों में वो भी लोग शामिल बताये जा रहे है जो कई सालों से बाबा जी को भर्मित करके उनसे लाखो रूपए ठग चुके है। एक व्यापारी का तो यहां तक मार्किट में नाम गूंज रहा है कि उसने बाबा जी को सरिया सप्लाई करने के 6 लाख रुपए ऐंठा परन्तु ना तो उस व्यापारी ने सरिया सप्लाई किया ना तो पैसे वापिस किये।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024