जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज दोआबा चौक स्थित लंबु राम दोआबा स्कूल में प्रिंसिपल श्रवण भारद्वाज की अध्यक्षता मे पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में करीब 25 पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रिंसिपल श्रवण भरद्वाज ने कहा कि पूरे ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी एकमात्र ग्रह वजूद में है जहाँ पेड़-पौधे और हरियाली है, जिससे यहाँ जीवन संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि असल में पेड़-पौधे ही पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा रूप है, जो हमें जीवन प्रदान करते है और साथ ही साँस लेने के लिए ऑक्सीजन भी पेड़ से ही प्राप्त होता है , जिससे जीवन संभव हो पाता है। इस समारोह में विशेष रूप से रवि शर्मा, कमल शर्मा, समाज सेवक सुमित कालिया , इंद्र जीत, विजेद्र, सुनिल दता ,सोहन लाल सेठ व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024