जालंधर (धीरज अरोड़ा) : आज जालंधर सैंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंगद दत्ता , जालंधर यूथ कांग्रेस के महासचिव सहज छाबड़ा , पार्षद पुत्र करन पाठक व यूथ कांग्रेस कैंट के महासचिव यतिन अरोड़ा द्वारा चिराग सिक्का को अहम ज़िम्मेदारी देते हुए उन्हें जालंधर यूथ कांग्रेस सैंट्रल हल्के का महासचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारी चिराग सिक्का ने विशेष रूप से विधायक बेरी , अंगद दत्ता , सहज छाबड़ा , करन पाठक व अन्य वर्करों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वह पार्टी द्वारा सौंपी हुई जिम्मेदारी पूरी निष्ठां और ईमानदारी दे निभाएंगे। साथ ही आगामी चुनावों में पार्टी को विजयी बनाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर दीपक गाँधी , जिन्दर सिंह , निधान , अंकित राजपूत , नवजोत गाबा , ऋतिक मेहता , भावुक सारंगल , शिवम पाठक , करन वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024