
जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय नई दाना मंडी से एक ईमारत की छत पर एक गाय और बैल चढ़ जाने का दिलचस्प मामला सामने आया है । यह गाय और बैल शुक्रवार को इमारत पर चढ़े थे और उन्हें मंगलवार सुबह उतारा गया। ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर की सीढ़ियां सड़क की तरफ है। वहीं से ही दोनों ऊपर जा चढ़े। इन्हें नीचे उतारना बिल्डिंग मालिक के लिए मुश्किल हो रहा था और आखिरकार उसने सोमवार को नगर निगम की टीम को सूचना दी। नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. राजकुमार ने हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गाय और बैल को छत से नीचे उतारा। जिस बिल्डिंग पर यह गाय और बैल चढ़े थे उन्हें वहीं पर 3 दिन से चारा डाला जा रहा था। इस घटना की इलाके में चर्चा बनी हुई है। बता दें कि दाना मंडी पास होने के कारण इलाके में काफी गिनती में पशु हैं और इस वजह से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डॉ. राजकुमार ने कहा कि इस इलाके से पशुओं को गोशाला में भेजने के लिए अभियान चलाया जाएगा।