जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते कैंचियां बाजार में बन रही सड़कों की सुध-बुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि भरी ‘गार’ में ही ईंटें लगाकर सड़क का लेवल बनाया जा रहा है। जिससे आस-पास के दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसी सड़क आखिर कब तक टिक पाएगी। दुकानदारों ने बताया कि वह खुद पैसे देकर नालियां साफ़ करवाते है। बता दे कि वार्ड की पार्षद रीटा शर्मा भी उद्धघाटन पर ही पहुंची थी। उद्धघाटन के बाद तो मौका देखने भी नहीं पहुंची। इससे साफ़ है कि पार्षद रीटा शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों व निगम अधिकारियों के कान में जूं नहीं सर्क रही। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार व सरकार अपनी ही मनमानी करते दिखाई दे रहे है। सभी की यही मांग है कि इस मामले पर ध्यान दिया जाए।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024