जालंधर (सुमेश आनंद): हिन्द समाचार स्ट्रीट में आज वार्ड नं 51 की पार्षद राधिका पाठक व अनूप पाठक के प्रयास एवं विधायक राजिंदर बेरी के सहयोग से फ़्री कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया l कैम्प में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगो का टीकाकरण किया गया lन्यूज़ लिंकर्स बैव चैनल के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी ने इस अवसर पर प्रथम टीका लगवाया lबता दे की वार्ड नम्बर 51 की पार्षद राधिका पाठक व अनूप पाठक कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है l इस अवसर पर समाज सेवक जोगिंद्र कृष्ण शर्मा ने इलाका निवासियों से सरकारी दिशा-निर्देशो के अनुरुप कोरोना का टीकाकरण करवाने की अपील की l
श्री शर्मा ने कहा की इलाका पार्षद व उनके पति अनूप पाठक का यह सराहनीय प्रयास है l फ्री टीकाकरण कैम्प में मुख्य रुप से मेयर जगदीश राजा, पार्षद उमा बेरी, जिम्मी कालिया,सुमेश आनंद ,राहुल पाठक,चिराग सिक्का, भारत अरोड़ा, दीपक,हरीश अरोड़ा, अशोक सोबती, अमित सहगल, जय मलिक, संजीव,सुनील दकोहा ,श्री जोगिन्द्र कृष्ण शर्मा, करण पाठक व अन्य गणमान्य उपस्थित थे l