जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर के सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के वार्ड नम्बर 20 से भाजपा प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा व वार्ड नम्बर 29 से भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड लगातार चढत बनाए हुए है l बता दे की कई पारियों में इन दोनों वार्डों में वोटरों ने लगातार भाजपा उम्मीदवारों को ही सेवा के लिए चुना है।
वार्ड नम्बर 20 में पूर्व भाजपा पार्षद मनजिंदर सिंह चट्ठा के भाई हरजीत सिंह चट्ठा जिन्हें प्यार से लोग लम्बडदार कह कर भी बुलाते है अपने मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के चलते इस समय वोटरों में अपना असर बनाए हुए है।
लोगों का कहना है की पहले श्री चट्ठा के भाई मनजिन्द्र चट्ठा द्वारा इस वार्ड के अंतगर्त आते क्षेत्रों में उस समय विकास कार्यों को अंजाम दिया था जब यह मोहल्ले अभी नए-नए विकसित होने शुरु हुए थे व उसके बाद चट्ठा परिवार लगातार वार्ड की सेवा व विकास में जुटा रहा जिसको देखते हुए भाजपा हाईकमान ने लगातार निर्विरोध चट्ठा परिवार को हर चुनाव में टिकट से नवाजा व इस बार भी चट्ठा परिवार के हरजीत सिंह चट्ठा को सेवा का मौका मिला है। वार्ड के हर वर्ग से मिल रहे जनसमर्थन व प्यार को देखते हुए श्री चट्ठा इस बार भी वार्ड में भाजपा का विजयी परचम लहराने जा रहे है l
वार्ड नम्बर 29 में भी भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड लगातार अपनी चढत बनाए हुए
श्रीमती मीनू ढंड क्षेत्र के जाने पहचाने समाज सेवक व कई धार्मिक व समाजिक संगठनों में सेवाए दे रहे सौम्य व हंसमुख स्वभाव के श्री अश्वनी ढ़ड की सुपत्नी है l मीनू ढंड के पक्ष में वार्ड की महिलाओं व युवा वर्ग में बेहद बड़े स्तर पर उत्साह का माहौल उनकी जीत को निश्चित बनाता दिखाई दे रहा है l सकारत्मक सेवादार के रुप में अपनी पहचान बना रही मीनू ढंड ने न्यूज़ लिंकर्स से कहा की उनका किसी से भी मुकाबला नहीं है और न ही विरोध है, वार्ड के वोटरों ने उनके परिवार के सेवा कार्य हमेशा देखे है व हमेशा इस वार्ड से भाजपा को अपना समर्थन दिया है l इसलिए लोगों का प्यार ही उनकी जीत का मूलमंत्र बनेगा l बहरहाल इन दोनों वार्डों में भाजपा अपना विजयी परचम फैलाने जा रही प्रतीत हो रही है। (क्रमशः)