जालंधर (मुकुल घई) : वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते इलाके अटारी बाजार नज़दीक गुरुद्वारा के स्थानीय दुकानदार पार्षद रीटा शर्मा के काम से ना खुश नज़र आ रहे है। जहाँ पिछले 15 दिनों से गटरों के ढक्कन ख़राब हुए पड़े है। इतना ही नहीं सीवरेज भी बहुत दिनों से जाम है और तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि दुकान के सामने गटर ख़राब हुआ है। यह तस्वीर किसी बड़ी दुर्घटना होने का संकेत दे रही है। दुकानदारों द्वारा इस मामले को पार्षद के ध्यान में भी लाया जा चुका है। लेकिन इसका हल अभी तक नहीं हो पाया है। कुछ स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि ढक्कन ख़राब होने की वजह से आने जाने वाले लोगो को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे व्यापार पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि सीवरेज भी यहाँ जाम ही रहता है। इससे साफ़ है कि निगम अधिकारी व इलाका पार्षद इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है , ऐसे में यह प्रतीत हो रहा कि वह किसी बड़ी दुर्घटना घटने का इंतज़ार कर रहे है। न्यूज़ लिंकर्स के साथ बातचीत दौरान भाजपा नेता मुकेश पुरी (मोनू) ने कहा कि वह इस समय शहर से बाहर है , जल्द ही वहां पर पहुँच कर इस समस्या को हल करेंगे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024