जालंधर (मुकुल घई) : वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते इलाके अटारी बाजार नज़दीक पंज प्यारा गुरुद्वारा में पार्षद रीटा शर्मा द्वारा सड़क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पार्षद रीटा शर्मा ने बताया कि विधायक बावा हैनरी के दिशा-निर्देशों अनुसार सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह विधायक हैनरी का सड़कों के निर्माण के लिए धन्यवाद करते है क्योकि पिछले 10-15 सालों से बाजार की सडकों का निर्माण नहीं हुआ था और वह सडकों का पुन:निर्माण करवा रहे है।पार्षद रीटा शर्मा ने दुकानदारों से अपील की है कि वह सड़कों का पूर्ण निर्माण होने तक अपना पूरा सहयोग दे और साथ ही अपनी दुकान का कूड़ा सड़कों पर न फेंक कर अपने-अपने कूड़ादान में डाले। वह उनके कूड़े को कलेक्ट करने का पूरा प्रबंध कर देंगे। जिससे आने वाले समय में किसी को भी समस्या का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश पूरी (पप्पी) , अटारी बाजार के प्रधान दविंदर सिंह मनचंदा , अश्वनी टीटू , राजू सोबती , सोनू साहनी , दीपू व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024