BREAKINGDOABAEDUCATIONPUNJAB

वार्ड नंबर 51 में पार्षद राधिका पाठक व वार्ड नंबर 19 में पार्षद उमा बेरी ने वार्ड में सड़कों का निर्माण कार्य किया शुरू
विधायक राजिंदर बेरी व मेयर जगदीश राज राजा ने किया उद्घाटन

जालंधर (धीरज अरोड़ा) : वार्ड नंबर 51 से पार्षद राधिका पाठक के वार्ड में पड़ते क्षेत्र सैद गेट में सड़कों व गलियों के निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है ,जिसका उद्घाटन सेंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी , पार्षद राधिका पाठक व पार्षद पति अनूप पाठक ने किया। इस मौके पर विधायक बेरी ने कहा कि यह विकास कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा और जहाँ आवश्यकता पड़ेगी वहां पर एलईडी लाइटें भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर करण पाठक , रमन अरोड़ा , अर्जुन पाठक , नरवीर सिंह , सुधीर घुग्गी , चिराग सिक्का , जतिन अरोड़ा , विजय कुमार व अन्य मौजूद थे।

जालंधर (हितेश सूरी) : वार्ड नंबर 19 से पार्षद उमा बेरी के वार्ड के अंतर्गत आते सरकारी मॉडल सहशिक्षा सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल , लाडोवाली रोड में कल 11 लाख 75 हज़ार रूपए की लागत से होने वाला सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया । जिसका उद्घाटन मेयर जगदीश राज राजा , विधायक राजिंदर बेरी द्वारा किया गया। इस मौके पर पार्षद उमा बेरी व उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी भी उपस्थित थे। स्कूल की प्रिंसिपल स्टेट अवॉडी मनिंदर कौर , स्कूल कमेटी के प्रधान तेगा सिंह बल्ल , बलविंदर विक्की चाचा रोणकी राम और एनसीसी कैडेट ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। बता दे कि सड़क निर्माण कार्य पीडब्लयूडी द्वारा किया जाएगा। इस विकास कार्य के लिए विधायक ग्रांट में से प्राप्त 11 लाख 75 हज़ार रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इस विकास कार्य से स्कूल के विद्यार्थियों को बारिश के दिनों होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। विद्यार्थियों ने शब्द गायन से समारोह का शुभारम्भ किया। स्कूल प्रिंसिपल मनिंदर कौर व उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी ने स्कूल की प्रगति में उनके द्वारा दिए जाने वाले योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेयर जगदीश राज राजा ने स्कूल को एलईडी लाइटें , बच्चो के लिए झूले और कूड़ेदान देने की घोषणा की है। इस अवसर पर सुषमा, मंजीत कौर , रेणु , अनुराधा , अमन व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!