जालंधर (हितेश सूरी) : नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 20 में रात्रि में रोशनी के लिये न्यू मॉडल टाउन में लगाई गई एल.इ.डी लाइट्स में भेदभाव का मामला प्रकाश में आया है। न्यू मॉडल टाउन निवासी एडवोकेट अर्शदीप ने नगर निगम कमिश्नर को लिखे अपने पत्र में कहा है कि नगर निगम द्वारा न्यू मॉडल टाउन में एल.इ.डी. स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई है जबकि एक गली को लावारिस समझते हुए पूरी तरह छोड़ दिया गया है। एडवोकेट अर्शदीप का कहना है कि इस बारे में कई बार इलाका पार्षद जसलीन सेठी जी को बताया गया हैं लेकिन सुनवाई ही नहीं हो रही है। पार्षद को शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि एल.इ.डी. लाइट्स लगाने में पार्षद पक्षपात कर रही हैं। एडवोकेट अर्शदीप ने कहा कि न्यू मॉडल टाउन क्षेत्र में काफी गलियों को स्ट्रीट लाइट से चमका दिया गया है जबकि उनकी इस गली में अभी भी एल.इ.डी. लाइट्स नहीं लगाई गई हैं जिससे रात्रि मे सभी को दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में तेन चोरियां हो चुकी है। इसके बाद भी लाइट नहीं लगाई जा रही हैं। एडवोकेट अर्शदीप ने नगर निगम कमिश्नर व सबंधित विभाग से लाइट लगाने की मांग की है।
[highlight color=”red”]पार्षद बोलीं , भेदभाव का आरोप गलत[/highlight]
वार्ड 20 की कांग्रेसी पार्षद जसलीन सेठी ने भेदभाव का आरोप गलत बताते हुए कहा कि पूरे वार्ड में जरुरत के मुताबिक पहल के आधार पर एल.इ.डी.स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम में एल.इ.डी.स्ट्रीट लाइट्स की कमी चल रही है और जैसे ही उन्हें नगर निगम से एल.इ.डी. लाइट्स मिलेंगी, यहाँ पर भी लाइट्स लगा दी जाएंगी।