लोक निर्माण मंत्री ने शिमला के जाठिया देवी में मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता की
नेशनल डेस्क (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जाठिया देवी की ग्राम पंचायत बागी में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत भवन की नवनिर्मित मंजिल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन की मरम्मत के लिए 9 लाख रुपए जारी किये गए थे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए 1.50 लाख रुपए और देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष विभिन्न मामलों से जुड़ी अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं एवं मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करनी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान एवं उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए आरम्भ किया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें ताकि सरकार लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर जनता को लाभान्वित कर सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान कार्य किया जा रहा है और इसी सोच के साथ शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई नीतियों को लागू कर रही है।