जालंधर (हरीश पलटा) : पंजाब में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के चलते पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में मिनी लॉकडाऊन लगाया गया था। बताते चले कि संयुक्त किसान मोर्चे के प्रमुख नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने 8 मई को पंजाबभर में किसानों की तरफ से सरकार द्वारा लगाए गए मिनी लॉकडाऊन का विरोध करने का ऐलान किया है।इसी के तहत आज जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक , ज्योति चौक में किसान एकता मोर्चा द्वारा जमकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसान नेताओं ने पंजाब के सभी कारोबारियों और दुकानदारों को न्यौता देते हुए कहा कि वह कल रोज की तरह कारोबार पूरा दिन खोल कर रखें और आम जनता अपने काम करने के लिए घरों से बाहर आए। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में गरीब लोगों का रोजगार छीनने में लगी हुई है, जबकि कॉर्पोरेट घरानों को हर तरह की छूट और आर्थिक मदद दी जा रही है। पंजाब सरकार ने यह भी साफ़ कर दिया है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अगर कोई उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024