लालू यादव को एम्स ले जाने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड ने दी परमिशन
रांची(न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ):लालू यादव को एम्स ले जाने की तैयारी। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने इसकी परमिशन दे दी है। अब सरकार के आदेश का इंतज़ार है। निमोनिया की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। रिम्स के चिकित्सकों ने एम्स से कंसल्ट किया है। एंटीबायोटिक देने से किडनी में इफेक्ट होगा, इसलिए एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है। सरकार से परमिशन मिलने के बाद एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा।लालू की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर शुक्रवार को पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी ने उनसे मुलाकात की। लालू की हालत देखकर परिवार के सदस्य भावुक हो गए। वहीं परिवार से मुलाकात के दौरान लालू का भी गला भर आया था।लालू यादव से मुलाकात कर देर रात बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पूर्व में ही उनके दिल की सर्जरी की गई है। उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। साथ ही उनका क्रिएटिनिन लेवल भी बढ़ा हुआ है। तेजस्वी ने पिता की तबीयत पर चिंता जताई।