जालंधर (मुकुल घई) : एक तरफ जालंधर में रोज कोरोना ब्लास्ट जारी है वही दूसरी तरफ कोरोना की लापरवाही की बेशर्म तस्वीरें सामने आ रही हैं। तस्वीरें कमोबेश एक सी ही हैं, ना दो गज की दूरी है और ना ही मास्क जरूरी है। किसी के चेहरे पर मास्क तो है लेकिन नाक से नीचे. सैंकड़ो तो बिना मास्क ही सड़कों पर तफरी करते दिखाई दे रहे हैं l इस वक्त भी आप अपने आसपास नजर डालेंगे तो शायद आपको सैकड़ों लोग इसी तरीके की लापरवाही करते दिखाई देंगे। इस वीडियो में देखें कैसे कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लोग शहर के प्रमुख चौक जैसे ज्योति चौक , रैनक बाजार , टिक्कियां वाला चौक पर लापरवाही करते लोग दिखाई दे रहे है l इससे साफ़ है कि लोगो दुबारा कर्फ्यू और लॉकडाउन ही चाहते है।इन घने बाज़ारों में बड़े-बड़े दावे करने वाला स्थानीय प्रशासन भी बेवस नज़र आ रहा है। आज बाजारों में यह भी देखने को मिला कि ना तो दुकानदारों और ना ही ग्राहकों ने मास्क पहना था। इन बाज़ारों में भीड़-भाड़ भी देखने को मिल रही है। जब पुलिस द्वारा गश्त की जाती है तो लोग जेब से मास्क निकालकर पहन लेते है। ऐसे में लोग कोरोना को हल्के में ले रहे है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सख्ती भी की जा रही है और चालान भी किये जा रहे है लेकिन लोग जागृत होने को तैयार नहीं है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024