जालंधर (मुकुल घई) : सिंघा क्रिकेट अकादमी में जतिन क्रिकेट क्लब और थंडर क्रिकेट क्लब के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जतिन क्रिकेट क्लब ने 245 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जतिन क्रिकेट क्लब की तरफ से पार्थ अग्रवाल ने 28 बॉल में 63 रन , अक्षय ने 26 बॉल में 64 रन , उप-कप्तान अमन वालिया ने 18 बॉल में 50 रन , सहवाग ने 26 रन और राहुल ने 19 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछे करने उतरा थंडर क्रिकेट क्लब केवल 149 रन ही बना सका। जतिन क्रिकेट क्लब की तरफ से साहिल ने 2 विकेट , जसमान ने 3 विकेट , प्रिंस 2 विकेट , अक्षय ने 1 विकेट , पार्थ ने 2 विकेट लिए। न्यूज़ लिंकर्स की तरफ से पार्थ अग्रवाल को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया।