BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABSPORTS

रोमांचक मुकाबले में जीता जतिन क्रिकेट क्लब ; 73 रनो से जीता थंडर क्रिकेट क्लब से मैच

जालंधर (मुकुल घई) : सिंघा क्रिकेट अकादमी में जतिन क्रिकेट क्लब और थंडर क्रिकेट क्लब के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेला गया। जतिन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए थंडर क्रिकेट क्लब को 253 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जतिन क्रिकेट क्लब की तरफ से उप-कप्तान अमन वालिया ने नाबाद 56 बॉल में 143 रन बनाकर की पारी खेली , सैंडी ने 32 रन , अक्षय ने 18 रन , आकाश ने 15 रन और सौरव ने 18 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछे करने उतरे थंडर क्रिकेट क्लब केवल 180 रन ही बना सका । जतिन क्रिकेट क्लब की तरफ से साहिल ने 2 विकेट , शाहनवाज़ ने 2 विकेट , अक्षय ने 1 विकेट , प्रिंस ने 1 विकेट लिए। उप-कप्तान अमन वालिया आतिशी को 143 रनों की नाबाद पारी के चलते ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!