
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -1 वत्सला गुप्ता व ACP (सैंट्रल) हरसिमरत सिंह की निगरानी में थाना डिवीज़न नंबर 2 के मुख्य अधिकारी के नेतृत्व में ASI निशान सिंह को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पटेल चौक जालंधर नज़दीक कपूरथला चौक से रेहड़ी में 2 बोरियों में शराब लेकर क़ाज़ी मंडी जाते हुए एक व्यक्ति को रॉयल गोल्ड प्रीमियम व्हिस्की फॉर सेल इन चंडीगढ़ उनली ब्रांड की 120 बोतलें सहित काबू किया गया। आरोपी की पहचान के राजा पुत्र करपन निवासी क़ाज़ी मंडी जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दे कि उक्त आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से ही 5 केस दर्ज है।