राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कृषि विधेयकों को दी अपनी मंजूरी
नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ):कृषि बिल के खिलाफ मोदी सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कृषि विधेयकों को अपनी मंजूरी दे दी है. बता दें कि राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद से ही ये तीनों कृषि विधेयक अब एक्ट यानि कानून बन गए हैं. गौरतलब है कि इस विधेयकों को कुछ दिनों पहले ही लोकसभा और फिर राज्यसभा में पास किया गया था. दोनों सदनों से पास किये जाने के बाद इन विधेयकों को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था.बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि बिल का जबरदस्त विरोध हो रहा है. संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद इन्हें राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन विपक्षी पार्टी राष्ट्रपति से इन बिलों पर साइन ना करने की अपील की थी. गौरतलब है कि इन बिलों पर देश के कई हिस्सों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि बिल के विरोध में जहां एक और केंद्र सरकार में मंत्री रही हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया वहीं विपक्ष भी लगातार इस बिल का विरोध कर रहा है. राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता इस बिल को काला कानून बता रहे हैं तो वहीं कईयों ने तो कोर्ट जाने की भी बात कही है.जानकारी के लिए आपको बता दें, इस बिल के विरोध में बीजेपी की सबसे पुरान सहयोगी शिरोमणि अकाली दल भी है। अकाली दल की मंत्री हरसिमरत कौर ने पहले इस मुद्दे पर इस्तीफा दिया और पार्टी ने बीते शिनवार को एनडीए से बाहर आने की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि राज्यसभा में 20 सितंबर को कृषि संबंधी विधेयकों को पारित कराने के केंद्र सरकार के तरीके पर विपक्ष ने नाराजगी व्यक्त की थी।