जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना काल में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक मंत्रालय ने देशवासियों को मात्र 13 दिनों के अंदर ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में रिकार्ड 100 रुपए की बढ़ौतरी का बड़ा तोहफा दिया है l पहले से मंहगाई की मार झेल रहे देशवासियों के रसोई घर का बजट मंत्रालय के इस फैसले से चरमरा कर रह गया है l बता दे की 1 दिसम्बर रसोई गैस सिलेंडर (14-2 किलोग्राम) की कीमत 621 रुपए थी जोकि 2 दिसम्बर को 50 रुपए की सीधी छलांग लगा कर 671 रुपए हो गया l कीमतों की बढौतरी से अभी खपतकार सम्भले भी नहीं थे कई गैस कम्पनियों ने 13 दिनों में ही मूल्य वृद्धि का शतक बना दिया l
सब्सिडी में नहीं हुई बढौतरी
सिलेंडर की कीमत चाहे बढ़ा कर 621 से 721 रुपए कर दी गई है पर खपतकार को मिलने वाली सब्सिडी वही पुरानी दर 21 रु 38 पैसे पर ही टिकी हुई है l