
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कल शहर में करीब 544 नए मरीज मिले व 32 दूसरे जिलों से सम्बंधित है तो वही 6 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। शहर में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही है। इसी के तहत पंजाब सरकार द्वारा रविवार को पंजाब में मुकम्मल तौर पर लॉकडाउन लगाया गया है। जिसका असर आज पूरे जालंधर में देखने को मिला। शहर के अलग-अलग इलाके , चौक, बाजार लॉकडाउन के चलते मुकम्मल तौर पर बंद रहे और सन्नाटा छाया रहा।
कुछ जरूरी वस्तुओं की दुकानों के इलावा बाकी सब दुकानें बंद रही। यातायात भी बहुत कम दिखाई दिया। लॉकडाउन दौरान एक-दो बसें, ट्रक और प्राइवेट वाहन ही चलते देखे गए। इसी के तहत पंजाब सरकार द्वारा रविवार को पंजाब में मुकम्मल तौर पर लॉकडाउन लगाया गया है।
हैरानी की बात तो यह है कि शहर में लगने वाली सबसे बड़ी संडे मार्किट भी मुकम्मल बंद थी। शहर के प्रमुख स्थान जैसे रैनक बाजार , नकोदर चौक , भगवान वाल्मीकि चौक , ज्योति चौक , गुड़मंडी व अन्य स्थानों में आज मुकम्मल बंद देखने को मिला। जहा यातायात भी ना के बराबर ही देखने को मिला।