नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहली केन्द्रीय मंत्रीमंडल में आज बड़े स्तर पर विस्तार व फेरबदल होने जा रहा है l सूत्रों के अनुसार बड़े स्तर पर हुए फेरबदल व विस्तार के बाद बुधवार शाम को लगभग 43 नेताओं के केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है।
सूत्रों ने कहा की प्रधानमंत्री आवास पर हुई आज की बैठक के बाद शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार में 43 नेता मंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह जानकारी सामने आ रही है l
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित राष्ट्रीय अधिकतर जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं के साथ भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी, सर्बानंद सोनोवाल, जीके रेड्डी, किरेन रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुरुषोत्तम रूपाला, निसिथ प्रमाणिक, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल।
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता आरसीपी सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस सहित अन्य लोग इस बैठक में शामिल थे l