शाहकोट (हितेश सूरी) : नकोदर की SDM मैडम पूनम सिंह PCS ने गत दिवस शाहकोट की SDM का अतिरिक्त पदभार सम्भाल लिया l बता दे की SDM शाहकोट डॉ. संजीव शर्मा के पदोन्नत होकर ए. डी. सी. बनने पर उनका तबादला रूपनगर में हो गया था।
मैडम पूनम सिंह का शाहकोट कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सब डिवीजन के समूह स्टाफ की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। एस. डी. एम. पूनम सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय में प्रत्येक व्यक्ति को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मुश्किल पेश आने पर वह उनसे कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर मुख्त्यार सिंह रीडर एस.डी.एम., मीरा बाई सुपरिटैंडैंट, नरेंद्र ढड्ढा रीडर तहसीलदार, अंकित गुप्ता स्टैनो, अमन महाजन आदि मौजूद थे।