जालंधर (हितेश सूरी) : कम्प्यूटराइज्ड लैंड रिकार्ड इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने PLRS के मैंबर सचिव विनय बुबलानी के इंक्रीमैंट सम्बंधी आश्वासन के बाद आज से शुरु होने वाली अपनी 2 दिवसीय कलम छोड़ हड़ताल स्थगित कर दी है l एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतिन्द्र पाल सिंह ने बताया की आज जिले के फर्द केन्द्रों में पूर्ववत काम जारी रहेगा l सिंह ने कहा की आश्वासन के दृष्टिगत हड़ताल केवल 23 सितम्बर तक स्थगित की गई है l उन्होंने चेतावनी दी की यदि 23 सितम्बर तक इंक्रीमैंट संबंधी मांग पूरी न की गई तो संघर्ष तेज कर दिया जाएगाl एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया सलाहकार प्रतीक सिंह बेदी ने बताया की कल जिला राजस्व अधिकारी जशनजीत सिंह को मांग पत्र भी सौंपा गया l इस अवसर पर शिवराज सिंह, सोनिया बतरा, संदीप वर्मा व मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे l
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024