जालंधर (हितेश सूरी) : RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह व खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि बाज़ी पलटती हुई नज़र आ रही है। आज कांग्रेसी नेता व खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह के खिलाफ थाना बारादरी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कांग्रेसी नेता मेजर सिंह ने RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे और धरना लगा उस पर FIR भी दर्ज करवाई थी परन्तु अब उस मामले में नया मोड़ आ चुका है।
पुलिस ने इसी मामले में शिकायतकर्ता कांग्रेस नेता व डायरेक्टर मेजर सिंह पर भी एक FIR धारा 323, 325 व 34 के अधीन दर्ज की गई है। मेजर सिंह ने RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह के खिलाफ जो मामला दर्ज करवाया था उसमें गत दिनों पहले ही माननीय अदालत द्वारा मात्र 1 माह के भीतर क़वेशिंग की दायर हुई याचिका एडमिट भी कर ली गई थी । लेकिन अब जो मामला मेजर सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ है , उसमें मेजर सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इस दौरान मेजर सिंह का सियासी करियर भी खतरे का तादाद पर है। बता दे कि सिमरनजीत ने दावा किया है कि 323, 325, 34 के अधीन मेजर सिंह और उसके साथियों को नामजद कर लिया है। फिलहाल FIR की कॉपी जनतक करने से पुलिस परहेज करती दिखाई दे रही है। सिमरनजीत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह जानकारी सांझा की है।