DOABAPOLITICSPUNJAB

मेजर V/S सिमरनजीत मामले में नया मोड़
अब CP को दी सिमरनजीत ने मेजर व उसके साथियों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन की उलंघना करने की शिकायत
मेजर के रिश्तेदार एक NRI सहित कई कांग्रेसियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग

जालंधर (हितेश सूरी) : RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह व खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सिमरनजीत सिंह ने अब मेजर सिंह व उसकी टीम को टारगेट किया है, जिनहोंने कोरोना गाइडलाइन की उलंघना कर थाने में धरना प्रदर्शन किया था। सिमरनजीत की शिकायत पुलिस कमिशनर के पास पहुंच गयी है। सिमरनजीत सिंह ने मेजर सिंह , रिपुन दौलतपुरिया, कांग्रेसी नेता और प्रापर्टी कारोबार करने वाले श्रीकंठ जज , हरजिंदर सिंह लाडा , गुरनाम सिंह मुलतानी , सोनू भंडारी , मोहिंदर ​सिंह गुल्लू , वकील हरमिंदर सिंह संधू , पार्षद ओंकार राजीव टिक्का , सारंगल पार्षद , रशपाल पाला ,टीटू सिंगला , लवली (नेशनल स्विचगियर) , जसपाल , सुभाष अरोड़ा , सुरेश खुराना ,गुरदीप सिंह टोनी , तनु, रिप्पी, अमरजीत सिंह मिट्ठा, मेजर सिंह का बेटा सरगुन सिंह , तरसेम लखोत्रा , पार्षद बचन लाल , सुच्चा सिंह पार्षद , अभी, तरसेम थापा, प्रीतम यूके हैंडलूम , मोंटू सिंह , तुली विवेक सहगल , काका , कुलविंदर सिंह हीरा बोलीना , दीपक बाली , साहिल अरोड़ा , बंटी, राजू, किशन , ज्योति टोनी , मेजर सिंह के बेटे के 10-15 साथियों व अन्य का नाम शिकायत पत्र में लिखकर कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को शिकायत दी है। जिसमें सिमरनजीत ने कहा कि उक्त आरोपी 16-17 दिसंबर व 21 दिसंबर को थाने में एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन किया, जोकि एमएचए की गाइडलाइन के खिलाफ था। इतना ही नहीं, जिला मजिस्ट्रेट ने धरना प्रदर्शन के लिए एक स्थान तय कर रखा है। बाकी स्थानों पर प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। धरनाप्रदर्शनकारियों ने कानून की सरेआम उलंघना की है और कोरोना का खतरा बढ़ा है। पुलिस से मांग की गयी है कि आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाए। इससे मेजर की टीम के कई लोगों की मुसीबतें बढ़ती नज़र आ रही है। यह किसी से छिपा नहीं है कि मेजर सिंह का रिश्तेदार अमरजीत सिंह मिट्ठा कैनेडियन है और भारत आकर अवैध धरना प्रदर्शन करना उसके लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। अब सिमरनजीत ने गुरप्रीत सिंह भुल्लर के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!