
जालंधर (चिराग सिक्का) : मिशन स्माइल संस्था ने कोरोना दौर से लेकर अभी तक अगर किसी भी ज़रूरतमंद को राशन की ज़रूरत पढ़ी है तो उन्हें हर बार राशन वितरित करवाया है , इसी मुहिम के चलते इतनी ठंड में भी कल देर रात संस्था के सदस्यों ने सड़क किनारे कुछ ज़रूरमंदों को 70 पैकेट बाटें जिसमें उनके रात का आहार था। इतना ही नहीं संस्था द्वारा 50 शाल भी वितरित किये गए। मिशन स्माइल संस्था ने उन्हें आश्वासन दिया कि संस्था के सदस्य कभी भी राशन की कमी नही होने देंगे और न ही भूखे पेट सोने देंगे। बता दे कि कुछ दिन पहले संस्था ने कैंसर के मरीजों की वित्तीय सहायता की थी। मिशन स्माइल संस्था के प्रधान राघव पंडित ने बताया कि उनकी टीम अच्छा काम कर रही है और उन्होंने लोगो से अपील भी की है कि ठंड के इस मौसम में जरुरतमंदो को कम से कम कम्बल दान कीजिये जिससे उसका भी और आपका भी भला होगा। इस अवसर पर राघव पंडित , चिराग सेठ , चिराग सिक्का , आलमप्रीत सिंह व अन्य मौजूद थे।