जालंधर (धीरज अरोड़ा) : आज कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बजुर्ग महिला जो 70 साल की उम्र में परांठे बनाकर कर अपना कर रही है , जोकि दृढ़निश्चय व मेहनत का एक और उदाहरण है। बता दे कुछ दिन पहले बाबा का ढाबा भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा था। बजुर्ग महिला पिछले 27 वर्षो से परांठे रोटी बना के अपना गुज़ारा कर रही है। यह महिला मॉडल टाउन के नज़दीक रहने वाली है और इनका बेटा कार ड्राइवर है। वह अपने परिवार पर बोझ न बनकर खुद मेहनत करके अपना गुज़ारा कर रही है। कल मिशन स्माइल संस्था के प्रधान राघव पंडित , महासचिव चिराग सिक्का , कांग्रेसी नेता राघव जैन ने मिलकर एक मुहिम शुरू की है , जिसे उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया कि उनकी संस्था रोज़ 20 परांठो को बनाने का आर्डर महिला को देंगे। जिससे महिला की मदद भी हो जाएगी। इसी सोच को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गयी है। न्यूज़ लिंकर्स के साथ बातचीत के दौरान मिशन स्माइल संस्था के प्रधान राघव पंडित , महासचिव चिराग सिक्का , कांग्रेसी नेता राघव जैन और सचिन यूट्यूबर ने बताया कि मिशन स्माइल संस्था जरुरतमंदो की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। महासचिव चिराग सिक्का ने कहा कि मिशन स्माइल का मिशन जारी है। अगर किसी को भी मदद की आवश्यकता है तो वह मिशन स्माइल संस्था से सम्पर्क कर सकता है। मिशन स्माइल संस्था के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की है कि वह संस्था के साथ जुड़ कर अच्छे कामो में अपना योगदान दे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024