जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -2 अश्वनी कुमार व ACP (वैस्ट) पलविंदर सिंह की निगरानी में में थाना बस्ती बावा खेल के मुख्य अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों के नेतृत्व में ASI अजयपाल सिंह को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा गंदा नाला लैदर काम्प्लेक्स , बस्ती पीर दाद से एक व्यक्ति को मास्टर मोमेंट व्हिस्की ब्रांड की 3 पेटियों सहित काबू किया गया। आरोपी की पहचान नरिंदर कुमार उर्फ़ बाबा पुत्र हिंदपाल निवासी गली नंबर 12 मकान नंबर 135/12 न्यू राजन नगर बस्ती पीर दाद जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
11 जनवरी को मिलेगा जालंधर को नया मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ; डिवीजनल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग, सभी नव-निर्वाचित पार्षद करेंगे शपथ ग्रहण
08/01/2025
खालिस्तान समर्थक हैप्पी पासिया 5 लाख का इश्तिहारी आंतकी घोषित : NIA ने किया ऐलान ; चंडीगढ़ बम ब्लास्ट का है मास्टरमाइंड , ईमेल-वॉट्सऐप से दे सकते है जानकारी
08/01/2025