जालंधर (मुकुल घई) : वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते पापडियां वाले बाजार व कैंचिया बाजार क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में हुई लापरवाही का मामला हल्का विधायक बावा हेनरी तक पहुँच चुका है। बाजार के दुकानदारों ने बताया कि जब इलाका पार्षद रीटा शर्मा ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह फरियाद लेकर इलाका विधायक बावा हेनरी के पास पहुँच गए। जहाँ दुकानदारों ने विधायक हेनरी को सारे मामले से अवगत कराया। इलाका विधायक ने पार्षद रीटा शर्मा को फोन करके सड़क निर्माण का कार्य सही ढंग से करवाने को कहा। बावा हेनरी ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि ठेकेदार सभी की सहमति के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा करेगा। बता दे कि न्यूज़ लिंकर्स द्वारा कल जब यह मामला उठाया गया था तो पार्षद रीटा शर्मा ने फोन पर सड़क की खराबी में दुकानदारों का दोष बताते हुए कहा था कि ‘यदि घर च फर्श पेया होवे ता उस वेले नहीं चली दा उहदे उत्ते।’ इसके जवाब में आज दुकानदारों ने कहा कि ‘हम अपने पैरों के साथ नहीं उठा के ले गए सीमेंट।’ इससे साफ़ है कि पार्षद रीटा शर्मा इस मामले को उबारना नहीं चाहती है। आज दुकानदारों ने स्पष्ट कहा है कि सड़क की क्वालिटी साफ़-साफ़ सभी के सामने नज़र आ रही है। दुकानदारों ने आगे यह भी कहा है कि हमें यह आश्वासन मिला है कि सभी काम आपकी देख रेख के अनुसार ही होंगे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024