जालंधर (हितेश सूरी) : वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते कैंचिया बाजार क्षेत्र में बन रही सड़क के सम्बन्ध में न्यूज़ लिंकर्स में खबर लगने के बाद पार्षद रीटा शर्मा ने फोन पर सड़क की खराबी में दुकानदारों का दोष बताते हुए कहा कि ‘यदि घर च फर्श पेया होवे ता उस वेले नहीं चली दा उहदे उत्ते ‘। पार्षद ने कहा कि वह दो वार सड़क का मुहायना करके आयी है। उनके हिसाब से सड़क बिलकुल ठीक बन रही है। न्यूज़ लिंकर्स से बात करते हुए पार्षद रीटा शर्मा ने कहा कि यह दुकानदारों का अपना कसूर है। सड़क निर्माण में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बर्ती जा रही। पार्षद ने आगे कहा,” नयी बनी सड़क पर दुकानदारों द्वारा आवाजाई करने से सड़क का हाल ख़राब हुआ है। मै आना वाले समय आपको सड़क निर्माण के बाद खुद आमंत्रित करूंगी। आप देख सकेंगे कि मै कितनी ईमानदारी से काम किया है।”
बता दे कि आज कैंचिया बाजार के दुकानदारों के आरोपों के बाद न्यूज़ लिंकर्स में वार्ड नंबर 54 के सम्बन्ध में निम्नलिखित खबर प्रकाशित हुई थी :-
बता दे कि आज कैंचिया बाजार के दुकानदारों के आरोपों के बाद न्यूज़ लिंकर्स में वार्ड नंबर 54 के सम्बन्ध में निम्नलिखित खबर प्रकाशित हुई थी :-
🌐 वार्ड नम्बर 54 में ‘कैंचिया’ बाज़ार में बन रही सड़को का नहीं कोई वाली-वारिस ; उद्धघाटन के बाद इलाका पार्षद ने भी नहीं ली कोई सुध
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते कैंचियां बाजार में बन रही सड़कों की सुध-बुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि भरी ‘गार’ में ही ईंटें लगाकर सड़क का लेवल बनाया जा रहा है। जिससे आस-पास के दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसी सड़क आखिर कब तक टिक पाएगी। दुकानदारों ने बताया कि वह खुद पैसे देकर नालियां साफ़ करवाते है। बता दे कि वार्ड की पार्षद रीटा शर्मा भी उद्धघाटन पर ही पहुंची थी। उद्धघाटन के बाद तो मौका देखने भी नहीं पहुंची। इससे साफ़ है कि पार्षद रीटा शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों व निगम अधिकारियों के कान में जूं नहीं सर्क रही। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार व सरकार अपनी ही मनमानी करते दिखाई दे रहे है। सभी की यही मांग है कि इस मामले पर ध्यान दिया जाए।