जालंधर (मुकुल घई) : आज से नवरात्रों का पर्व शरू होने के उपलक्ष्य में जालंधर के मंदिरों में माता के भक्तों की लम्बी कतारें दिखाई दी। माँ शैलपुत्री की पूजा उपासना से शुरू नवरात्रों का पर्व माँ महागौरी की उपासना तक लगातार 10 दिन कंजक पूजन तक जारी रहेगा। आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। बता दे कि कोरोना के चलते दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की गयी ताकि भक्त माता जी के उपासना कर सकें।
[highlight color=”red”]बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में भी सजे दीवान[/highlight]
जालंधर (मुकुल घई) : आज बैसाखी का पर्व भी होने के कारण जालंधर के लगभग सभी गुरुद्वारों में विशाल दीवान सजाएँ गए। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के लंगरों की व्यवस्था की गयी। लोगो द्वारा कोरोना नियमों की पालना भी की जा रही है।