माता वैष्णो देवी मंदिर , अम्बिका कॉलोनी मे वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया
जालंधर (हितेश सूरी) : माता वैष्णो देवी मंदिर , अम्बिका कालोनी में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। आज सुबह सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया । जिसमें मुख्य मेहमान पूर्व मेयर सुनील ज्योति शामिल हुए व पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा विशेष रूप से शामिल हुए। बता दे कि वहां पर उपस्थित सभी सदस्यों व भक्तों द्वारा हवन यज्ञ में आहुतिया डाली गयी। जिसमे चेयरमैन हंसराज शर्मा, प्रधान राजकुमार ढढवाल, महामंत्री मनी कुमार, राकेश शर्मा, अनिल शर्मा, राजेश राहो, रछपाल काटल, दलजीत सिंह, रमन छुरा, तीर्थ राम शर्मा , राजेश ढढवाल, सुमित कालिया व अन्य शामिल हुए।इस अवसर पर स्त्री सत्संग सभा की ओर से संकीर्तन भी किया गया। जिसमें महामाई की सुंदर भेटों का गुणगान किया गया। इस दौरान निर्मल मदोक , दर्शना देवी, सुनीता मितल , सुनीता शर्मा , मजु राणा , सलोचना, रजनी , कृष्णा सैनी , बबली राणा व अन्य महिलाए शामिल हुई। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।