जालंधर (सुमित कालिया) : श्री सनातन धर्म प्राचीन शिव मन्दिर प्रताप रोड मोगा में आज माता बगुलामुखी जयंती के पावन पर्व पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया। बता दे कि कोविड महामारी के चलते इस महोत्सव का आयोजन संक्षिप्त रूप से किया गया , जिसमें भक्तों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए पं अरुण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सुबह से ही अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार समारोह में भाग लेकर माता बगुलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पं पवन कुमार गौतम ने कहा कि माता बगुलामुखी दस महाविद्याओं में से एक है जो अपनी शरण में आने वाले भक्तों की हर कामना को पूर्ण करती है, कष्टों से मुक्ति, अपदाओं से छुटकारा, बुरी नजर से रक्षा, किसी भी कार्य में आने वाली विघ्न बाधाओं को दूर कर सुख -समृद्धि -प्रसन्नता प्रदान करती है। इस अवसर पर अशोक वर्मा ,वरिंदर सेठी, शविन्दर पुरी , यशपाल, सुमन सेठी , कुनाल शर्मा , पवन कुमार , नवीन , सुमित , अमित गर्ग , मनी पलता ,साहिल व अन्य भक्तो ने उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।