जालंधर (हितेश सूरी) : सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के अंतगर्त मोहल्ला गोविंदगढ़ में ब्रह्मलीन माता वीना देवी की स्मृति में चिंतपूर्णी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से शिरोमणि अकाली दल बादल के सम्भावित उम्मीदवार कमलजीत सिंह भाटिया विशेष रुप में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे l बता दे की श्री भाटिया पूर्व गठबंधन सरकार में जालंधर के सीनीयर डिप्टी मेयर के पद पर रहते हुए शहर को बेहतरीन सेवाएं दे चुके है l इसके अतिरिक्त श्री भाटिया शिरोमणि अकाली दल हाईकमान की PAC के मैंबर भी है l न्यूज़ लिंकर्स के सूत्रों के अनुसार स कमलजीत भाटिया को पार्टी हाईकमान द्वारा जालंधर की केन्द्रीय विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार के रुप में चुनावों में उतारने की पूरी तैयारी कर ली गई है l बताया जा रहा है की श्री भाटिया ने सीनीयर डिप्टी मेयर के पद पर रहते हुए नगर में समाजिक, धार्मिक व राजनीतिक क्षेत्रों में बहुत विशेष पहचान बनाई थी व सीनियर डिप्टी मेयर पद के बाद भी उनकी शहरवासियों के बीच बहुत प्रभावशाली व सशक्त नेता के रुप में छवि कायम है l ऐसे में पार्टी द्वारा उन्हें सेन्ट्रल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारे जाने की सम्भावनाओ का चहुं-मुखी स्वागत हो रहा है l मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने सरदार कमलजीत सिंह भाटिया का सम्मान किया इस मौके पर सर्वश्री राधे श्याम सेठ, रविंद्र जोली जी, मुकेश कुमार सूरी, रविंद्र सूरी, अश्विनी कुमार, स दमनप्रीत सिंह भाटिया, श्री महिंद्र पाल निका, रीना, हेमा पूनम, नीरू, सुदेश, आरती शर्मा, शोभा, रजनी, शशी जैन, सुमन, कंचन शर्मा, गोरी शर्मा अम्मा जी और अन्य भक्तगण उपस्थित थे l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024