जालंधर (मुकुल) : पिक एंड चूस के तहत तहबाज़ारी टीम अवैध कब्ज़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके तहत आज तहबाज़ारी टीम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी। बता दे कि आज भगत सिंह चौक , पंजपीर , अड्डा होशियारपुर व माई हीरा गेट सहित अन्य क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गयी। नगर निगम के इंस्पेक्टर ने कहा कि कई लोगो का सामान जब्त किया गया और कई लोगो को वार्निंग दी गयी है। इंस्पेक्टर ने यह कहा कि अगर कार्रवाई के बावजूद भी दोबारा अवैध कब्ज़े करने वालो के खिलाफ पर्चे दर्ज किये जायेंगे।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025