जालंधर (मुकुल घई) : नगर निगम जालंधर की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। निगम टीम ने माईं हीरा गेट स्थित किरण बुक शाप को सील कर दिया है। आरोप है कि बुक शाप मालिक ने दुकान के पीछे दो रिहायशी मकान खरीदे थे, जिसे कमर्शियल के तौर पर बनाया जा रहा था। इस मामले की शिकायत चीफ सैक्रेटरी के पास पहुंची थी, जिसके चलते निगम ने किरण बुक शॉप और उसके दो खरीदे मकानों पर सील लगा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक किरण बुक शाप के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपनी दुकान के पीछे दो मकान खरीदे हैं। उन मकानों को पुरानी दुकान के साथ जोड़कर कमर्शियल इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही एक गली पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इंस्पेक्टर मनीश अरोड़ा ने आज अपनी टीम के साथ वहां पर दबिश दी और बिल्डिंग को सील कर दिया है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024