
जालंधर (हितेश सूरी) : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गीता जयंती महोत्सव कमेटी की तरफ से आज श्री राधा कृष्ण मंदिर , न्यू बारादरी में ॐ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण 1008 बार किया गया। इस दौरान ईशु शर्मा एंड पार्टी ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर पं केवल कृषण शर्मा, रवि शंकर शर्मा, सतीश कपूर, प्रमोद मलहोत्रा, केडी अग्रवाल, कमलजीत मलहोत्रा, श्याम मलहोत्रा, सुमित कालिया, विजय सेठी, सुरेश अरोडा, वंदना मेहता , मोहन लाल शर्मा, हरीश शर्मा, तेजसव शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।