DOABAPUNJABRELIGIOUS

महानगर में धूमधाम से मनाई गयी भगवान परशुराम जयंती
भगवान परशुराम जयंती महोत्सव कमेटी ने किया हवन यज्ञ
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने जिला स्तर पर किया आयोजन
निष्काम बाला जी सेवा समिति ने परशुराम जयंती पर गौशाला में सेवा करके किया ब्राह्मण पूजन

[highlight color=”red”]भगवान परशुराम जयंती महोत्सव कमेटी ने किया हवन यज्ञ[/highlight]

जालंधर (सुमित कालिया) : भगवान परशुराम जयंती महोत्सव कमेटी की तरफ से आज श्री राधा कृष्ण मंदिर छोटी बारादरी में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान रवि शंकर शर्मा व अन्य कमेटी मैम्बर हवन यज्ञ में शामिल हुए। इस मौके पर कमेटी के प्रधान रवि शंकर शर्मा ने सभी देशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान और वीरता के प्रतीक हैं , उनका जीवन सदियों से हमें अन्याय के विरुद्ध दृढ़ रहने और संघर्ष करके विजय प्राप्त करने को प्रेरित करता है । बता दे कि भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के अवतार थे और शस्त्र और शास्त्रों के स्वामी थे सत्य एव न्याय के देवता थे । अंत में भगवान परशुराम की आरती की गयी और वहां पर मौजूद संगत में लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर यश पहलवान , केवल कृष्ण शर्मा , हरीश शर्मा , अमित कोहली , श्याम सुंदर शर्मा , नीरज शर्मा , मोहनलाल शर्मा , कमलजीत मेहता , शशांक शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

[highlight color=”red”]राष्ट्रीय परशुराम सेना ने जिला स्तर पर किया आयोजन[/highlight]

राष्ट्रीय परशुराम सेना की तरफ से आज जनता मंदिर पक्का बाग में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर भगवान परशुराम की मूर्ति को स्नान व नव वस्त्र पहनाए गए व उसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष डा विमल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। हवन यज्ञ में पं पुनित पाठक द्वारा मंत्रोउच्चारण किया गया और जिसमें मुख्य यजमान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पं राजन शर्मा व उनकी धर्मपत्नी बबिता शर्मा ने यज्ञ में आहुतिया डाली। बता दे कि इस समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान और वीरता के प्रतीक हैं , उनका जीवन सदियों से हमें अन्याय के विरुद्ध दृढ़ रहने और संघर्ष करके विजय प्राप्त करने को प्रेरित करता है । उन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर हरि भजन व अक्षय तृतीय पर हरि कथा का आयोजन भी किया गया , जिसमें कुलदीप मेहता ने बहुत सुंदर भाव से उच्चारण किया।अंत में भगवान परशुराम की आरती की गयी और वहां पर मौजूद संगत में लंगर वितरित किया गया । बता दे कि भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के अवतार थे और शस्त्र और शास्त्रों के स्वामी थे सत्य एव न्याय के देवता थे । इस अवसर पर जिला कैंट अध्यक्ष मनी शर्मा , जिला जालंधर उपाध्यक्ष सनी शर्मा , सैकटरी पंजाब विशाल कालिया , पवन शर्मा , हरिश शर्मा , जिला महिला अध्यक्ष नीलम कालिया , समाज सेवक सुमित कालिया , महासचिव मानवी , सारिका भारद्वाज , राहुल शर्मा , सजय कालिया , दविंदरपाल शर्मा , रजत महेन्द्रू व अन्य उपस्थित रहे।

[highlight color=”red”]निष्काम बाला जी सेवा समिति ने परशुराम जयंती पर गौशाला में सेवा करके किया ब्राह्मण पूजन[/highlight]

निष्काम बाला जी सेवा समिति की तरफ से भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में गौशाला में गऊ माता की सेवा की गई। इस अवसर पर समिति की प्रधान मीना शर्मा ने सभी देशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि ग्रंथों में गऊ सेवा को सर्वश्रेष्ठ कहा गया है क्योकि गऊ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता हैं। बता दे कि भगवान परशुराम को ब्रह्मक्षत्रिया भी कहा जाता है।इस मौके पर सभी समिति के सदस्यों ने प्रार्थना की है कि विश्वभर में जो करोना का संकट मंडरा रहा है , उसको प्रभु जल्दी समाप्त कर सबका उद्धार करे। बता दे कि भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के अवतार थे और शस्त्र और शास्त्रों के स्वामी थे सत्य एव न्याय के देवता थे। इस सेवा में प्रधान मीना शर्मा , विजय शर्मा , राजिंद्र टंडन , सुमित कालिया , नरेंद्र शर्मा , उमेश, हरीश शर्मा , ऋद्धि शर्मा , सोनिया टंडन, विशाल कालिया व अन्य भक्तों ने योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!